प्रिय विद्यार्थी, 🙂
स्टडी पॉइंट एंड करियर में आने के लिए आपका धन्यवाद 🙏!! आपसे निवदेन हैं अपना अमूल्य समय निकाल कर इसे 5 मिनट पूरा जरुर पढ़ें। आशा करते हैं इंस्टिट्यूट में दी गयी पूरी जानकारी आपको समझ में आयी होगी 🙂, अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप कभी भी कॉल 📞 मैसेज 📩 के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। स्टडी पॉइंट एंड करियर आपको कंप्यूटर और स्किल डेवलपमेंट के सभी कोर्स में क्वालिटी एजुकेशन और पर्सनल ट्रेनिंग 👨🏫देता हैं।
आज के इस आधुनिक समय में जहाँ लगातार तेजी से टेक्नोलॉजी 👩💻 बढ़ रहा है, ऐसे समय में कंप्यूटर शिक्षा सभी युवा वर्ग के लिए अति आवश्यक है। AI (आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस) 🤖के कारण जहाँ करोड़ो लोग जॉब खो रहें, ऐसे में कई और नए जॉब और व्यापार के अवसर भी मिल रहे हैं। हमारी संस्था स्टडी पॉइंट एंड करियर का प्रमुख उद्देश्य है, रायपुर छत्तीसगढ के सभी युवा वर्ग को कुशलता पूर्वक कंप्यूटर 🖥 शिक्षा प्रदान करना है।
रायपुर व पुरे छत्तीसगढ़ में कम गुणवत्ता के कंप्यूटर शिक्षा पद्धति में सालो से चलती आ रही है, जिसमे केवल आपको थ्योरी और किताबी 📚ज्ञान बस दिया जाता आ रहा हैं, ऐसे में हमारी संस्था आपको पूर्ण रूप से प्रैक्टिकल ज्ञान ⌨🖱 के माध्यम से रोजगार व व्यापार आदि के लिए अपने आप को स्किल्ड करके जॉब या बिजनेस के लिए योग्य बन सकते हैं।
हमारी संस्था स्टडी पॉइंट एंड करियर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सोसायटी रजिस्टर®📝 हैं साथ ही हमें उत्कृष्ट कार्यो व उच्चतम क्वालिटी मैनेजमेंट के लिए (ISO 9001: 2015) प्राप्त हुआ है, व संस्था MSME में भी रजिस्टर है साथ ही संस्था को कई बार अन्य सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। 🏆 संस्था में सभी कोर्स पूर्ण रूप से अपडेटेड सॉफ्टवेयर संस्थाओ के आवश्यकताओं के अनुरूप करवाया जाता है। 👨🎓हमारी संस्था से उत्तीर्ण लगभग सभी छात्र आज राजधानी रायपुर व अन्य शहरो के प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत है व अच्छा वेतन व आय प्राप्त कर पा रहे हैं।
बहुत अच्छी बात हैं की आप खुद कुछ नया सीखना चाहते हैं आगे कुछ बनना चाहते हैं अपने लिए और अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहते है। अभी के समय ऐसे बहुत कम लोग हैं जो अपने सोशल लाइफ से बाहर आकर कुछ सिखने में ध्यान देते हैं
इसके लिए आपको सबसे पहले ये समझना हैं की आपकी रूचि किस क्षेत्र मे हैं, 👩🎓और आगे आपको क्या करना हैं जो भी आपके सपने होंगे आप आगे भविष्य में जो कुछ भी करना चाहते हैं हमारी संस्था मार्गदर्शन के लिए हमेशा आपके साथ रहेगा। 🤝
"सफलता, मेहनत और अनुशासन का नतीजा है, चमत्कार नहीं"👍 । हर दिन एक मौका है, इसे बेकार मत जाने दीजिये। अगर रास्ता कठिन है, तो समझो मंजिल बड़ी है। आज वो करो, जो मुश्किल है, ताकि कल वो मिले, जो नामुमकिन लगे और इसके लिए आपको बाकि लोगो से अलग बनना पड़ेगा और अलग सोचना पड़ेगा। 😎
🙂खुद से वादा करिए -"मैं अपना बेस्ट दूंगा/दूंगी।" याद रखिए, वक्त सबसे बड़ा हथियार है, इसे सही इस्तेमाल करो। अपना 100% देकर किसी भी फिल्ड में एक्सपर्ट बने इससे जीवन भर आपकी वैल्यू बनी रहेगी।
इस भाग दौड़ और कॉम्पीटिशन के ज़माने में चाहे सरकारी नौकरी 👩🏫हो या प्राइवेट 👨🔧 या फिर कोई व्यापार 👨💼 ही क्यों ना हो, इतनी ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी लेकिन इसी को आपको देखकर समझकर आगे बढ़ना हैं और खुद को और अपने परिवार को खुश रखना हैं। बाकि आप खुद समझदार हैं और फैसला आपके साथ में हैं |
ध्यान रहें - कोई भी जॉब आपको सर्टिफिकेट, डिग्री-डिप्लोमा होने बस से नहीं मिलता❌, उसके साथ आपके पास स्किल होने चाहिए- इसलिए सिखने में ध्यान दें। साथ ही आपको अपने पर्सनालिटी 🙎♂️और प्रैक्टिकल स्टडी👩💻 में ज्यादा फोकस करना हैं।
चंद पैसे 💸बचाने के लिए बिना सीखे डिग्री डिप्लोमा के चक्कर में ना रहें। ऐसे लाखो लोग घर में बैठे हैं और कुछ लोग डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फ़र्ज़ी डिग्री के लिए क़ानूनी कार्यवाही में अपना पैसा और जीवन बर्बाद कर रहें हैं। ✅इसलिए कभी भी सीखें और कही से भी सीखें - प्रैक्टिकल स्टडी में ध्यान रखना हैं और भविष्य को सोचकर काम करना हैं 🎯देखिये काम तो आपको करना ही पड़ेगा आज नही तो कल अपना नाम बनाने के लिए अपना पहचान बनाने के लिए। आपको कुछ अलग करना होगा। 💻कंप्यूटर और स्किल आने वाले समय का बहुत बड़े हथियार हैं जो आपको रोजगार दे सकता हैं अपने पैरो में खड़ें होने में मदद कर सकता हैं आपको आत्मनिर्भर बना सकता हैं। जिससे आप अपने सपने पुरे कर सकते हैं और साथ ही सफलता मिलने में भी आसानी होगी |
हमने काफी रिसर्च 📖 के साथ आपके लिए सभी कोर्स के सिलेबस लेकर आये हैं – यदि आप कोई भी कोर्स करना चाहते हैं तो एक बार हमारे इंस्टिट्यूट को जरुर ज्वाइन करें। रायपुर में और भी कई ट्रेनिग सेंटर हैं जो अच्छा काम कर रहें हैं आप कहीं से भी सिख सकते हैं | 🏦यदि आप रेगुलर क्लास ज्वाइन करके प्रैक्टिकल तरीके से सीखते हैं तो आपको कई करियर ऑप्शन मिल जायेंगे जिसमे आप सफल हो सकते हैं। 🎯
वैसे भी आने वाला समय कंप्यूटर का ही हैं। 💻यदि आप कोई भी कोर्स ज्वाइन करते हैं तो आपको आपके कोर्स के आलावा भी बहुत कुछ सिखने को मिलेगा जिसके लिए आपको कुछ स्पेशल क्लास दिया जायेगा।
✅स्पेशल क्लास में आपको कंप्यूटर और किताबी ज्ञान से हटकर कुछ प्रोफेशनल लाइफ से जुडी चीजे सिखाई जाती है जिसमें आपके करियर की राह को और भी आसान बनाता हैं।
जैसे की कम्युनिकेशन स्किल, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, एडवांस इन्टरनेट, जॉब टिप्स, इंटरव्यू प्रैक्टिस, स्पैम और हैकिंग, टाइम मैनेजमेंट, मनी मैनेजमेंट और करियर गाइडेंस जैसे कई इम्पोर्टेन्ट टॉपिक में आपको फ्री क्लास दिया जायेगा। वर्तमान समय में संस्था अपनी स्थिति के अनुसार पूर्ण क्षमता से विद्यार्थियों के लिए प्रयास कर रहा है ऐसे समय में संस्थान को अनुशासित व शैक्षणिक उन्नति के लिए आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है। 🙂🙏 धन्यवाद
- DIRECTOR DESK